तू मेरा बाबा तू मेरी माई

तू मेरा बाबा तू मेरी माई
तू मेरा दाता तू मेरा साईं साईं
तू मेरा बाबा तू मेरी माई

मैं याहा देखू मैं जिधर देखू तेरा जलवा इधर उधर देखू
मेरे होठो में तेरा ही नाम रहे तेरे सजदे में अपना सिर देखू
तू मेरे संग रहे बन के मेरी परछाई,
तू मेरा बाबा तू मेरी माई

मेरी कश्ती का साईं किनारा तू है
मेरे जीने का साईं सहारा तू है
जान बक्शी मुझको तूने मगर
मुझको इस जान से साईं प्यारा तू है
तोड़ के सब से मैंने तुझसे प्रीत निभाई
तू मेरा बाबा तू मेरी माई

तुझको मेरी फिकर भी रहती है
तुझको मेरी खबर भी रहती है
तू नजर मुझको न आये मगर तेरी मुझपे नज़र फिर भी रेहती है
तू सम्बाले मुझे जब भी मैं गबराई,
तू मेरा बाबा तू मेरी माई

श्रेणी
download bhajan lyrics (684 downloads)