आजा रे सांवरे आजा रे

छोड़ गए तुम हमको मोहन जग में किसके सहारे
टूट रही साँसों की डोरी अब तो दर्श दिखा रे
आजा रे सांवरे आजा रे ..............

जीवन में कुछ भी नहीं है बिन अब तुम्हारे
तेरे बिना ये मोहन किस काम का रे
किसके सहारे जियूं अब में हे जग पालनहारे
आजा रे सांवरे आजा रे ..............

आँखों को हर घडी है इंतज़ार तेरा
जीवन है रात काली कर दो सवेरा
अपने चाहने वालों को अब इतना ना तरसा रे
आजा रे सांवरे आजा रे ..............

प्राण पखेरू चाहे अब हो भी जाएँ
ग़म बस रहेगा तुमसे हम मिल ना पाए
आके दर्श दिखा दे या फिर प्राण मेरे लेजा रे
आजा रे सांवरे आजा रे ..............
श्रेणी
download bhajan lyrics (700 downloads)