भगवान बचा लो आ कर के

भगवान बचा लो आ कर के अब और सहारा कोई नही
अब तेरे सिवा इस दुनिया में प्रभु और हमारा कोई नही

जीवन की नैया दुभ रही प्रभु पार लगाने आ जाओ,
दहशत के घोर अँधेरे में अब राह दिखाने आ जाओ
अब सिवा तुम्हरे हे इश्वर कही और किनारा कोई नही
भगवान बचा लो आ कर के अब और सहारा कोई नही

छाया है कैसा सननाटा भिखरी है कैसी खामोशी
ना जाने कब ये कट जाए डोरी चलती इन सांसो की
प्रभु तुम दुखियो के साथी हो हम सा दुखीयारा कोई नही
भगवान बचा लो आ कर के अब और सहारा कोई नही

माना के खताये की हम ने और पाप किये अनाये किये
दुनिया को दिखाने को नीचा सो यत्न हजार उपाए किये
अब मात से भागा फिरता हु
प्रभु हम सा बिचारा कोई नही
भगवान बचा लो आ कर के अब और सहारा कोई नही

संकट में है सारी दुनिया है नाथ बचा लो आ कर के
गम की अंधियारी खाई से दातार बचालो आ कर के
हम गिरे काली अंधियारों से दीखता उजियारा कोई नही
भगवान बचा लो आ कर के अब और सहारा कोई नही
श्रेणी
download bhajan lyrics (744 downloads)