दादी तेरे चरणों में है मेरा तो है गुजारा
तेरी सेवा में है अर्पण मेरा ये जीवन सारा,
हे ज्गजनी हे कुल देवी तू ही मेरी पालनहारी
सचा केवल प्यार तुमारा
झूठी है ये दुनिया सारी तेरे बिन इस जग में दूजा कोई नही है हमारा
तेरे आँचल की छाया में जीवन का मैं हर सुख पाऊ,
तेरी ममता के सागर में दुभ के सारे दर्द बुलाऊ
मन को शीतल कर देती है तेरे प्यार की छाया
दादी तेरे चरणों में है मेरा तो है गुजारा
इक पल भी न भूलू तुम को जब तक है ये मेरा जीवन
निकले साँसे करते करते मैया तेरे नाम का सुमिरन
सोनू जन्मो जन्म न छुटे मुझसे तेरा द्वारा
दादी तेरे चरणों में है मेरा तो है गुजारा