बुलाता सब को खाटू धाम

हर पल हर घडी साथ खड़ा है जीवन डोरी थाम
वो देखो नीले घोड़ेवाला श्याम,
बुलाता सब को खाटू धाम

प्रेम भाव् से सुमिरन कर ले
दीना नाथ मेरी विनती सुन ले
दया निधि मुझे शरण में लेलो
गाऊ सुबहो शाम,
वो देखो नीले घोड़ेवाला श्याम,
बुलाता सब को खाटू धाम

हम ने तुम को जब भी पुकारा
तूने दिया हर पल है सहारा,
मुझ जैसे पापी पर तूने कर दिया उपकार ,
वो देखो नीले घोड़ेवाला श्याम,
बुलाता सब को खाटू धाम

मुझको जब जब आंसू आये हर आंसू में तेरी याद सताए,
हर आंसू की बूंद बूंद तुझे याद करे मेरे श्याम
वो देखो नीले घोड़ेवाला श्याम,
बुलाता सब को खाटू धाम

जितने है ये रिश्ते नाते मतलब हो तो साथ निभाते,
सचा रिश्ता संजू हे है जपले सुबहो शाम
वो देखो नीले घोड़ेवाला श्याम,
बुलाता सब को खाटू धाम
download bhajan lyrics (646 downloads)