हो मेरे कर दिए ठाठ निराले बाबा ने खाटू वाले

हो मेरे कर दिए ठाठ निराले बाबा ने खाटू वाले,

जब से मैं खाटू आया जी
मेरा हो गया मन का चाहा जी
हो मेरे खोले कर्म के ताले
वाह वाह रे खाटू वाले
हो मेरे कर दिए ठाठ निराले बाबा ने खाटू वाले,

तने एसी करदी मौज मेरी
नोटो से भरी रहे रोज मेरी
इसे रोक दिए तने चाले
वाह वाह रे खाटू वाले
हो मेरे कर दिए ठाठ निराले बाबा ने खाटू वाले,

कदे भूलू न एह्सान तेरा तने रखेया बाबा मान मेरा
बड़े भगतो के रखवाले
वाह वाह रे खाटू वाले
हो मेरे कर दिए ठाठ निराले बाबा ने खाटू वाले,

तेरा भीम सेन गुण गावे जी
चरणों में शीश जुकावे जी
ये तन मन तेरे हवाले
वाह वाह रे खाटू वाले
हो मेरे कर दिए ठाठ निराले बाबा ने खाटू वाले,
download bhajan lyrics (733 downloads)