तेरे संग ओ मेरे बांके बिहारी

हो मैंने कर ली पकी यारी तेरे संग ओ बांके बिहारी

प्यारा सब से तू है हमारा दिलबर तू ही है दिलदारा,
है यारी जान से प्यारी तेरे संग ओ मेरे  बांके बिहारी

मन की तुम से जुड़ गए धागे सच्चा इक सखा तू ही लागे
उमर गुजेरे गी अब सारी,
तेरे संग ओ मेरे  बांके बिहारी

मन में सूरत वसी तुम्हारी
छोड़ के सारी दुनिया दारी,
सची सागर ने की यारी
तेरे संग ओ मेरे  बांके बिहारी
श्रेणी
download bhajan lyrics (687 downloads)