मैया आरासुरी करजो आशा पूरी

मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया दुःख हरो मैया कष्ट हरो म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैं हूँ दास तेरा सुन अरदास मेरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया रोग हरो मैया झोली भरो म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।

मैया रक्षा करो मैया क्लेश हरो म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
आये शरण तेरी रखजो लाज म्हारी मोरी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैं हूँ बालक तेरा तू है माता मेरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
भक्ति तेरी करें नित नित नाम जपे म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।

उसकी विपदा मिठे नाम और यश भी मिले म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
है ये आस मेरी करनी तुझको पूरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया आओ तो सरि म्हारा घर आओ तो सरि म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
जो है रूखा सूखा मैया भोग लगा म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।

मैया कृपा करें भक्त तेरे करें म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया भक्त खड़े तेरे द्वार खड़े मैया अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मेरा परिवार तू माँ मेरा संसार है मैं तू मेरी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
है अरदास ये ही रक्षा मिलती रहे मोरी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।

अंकित विनती करे हाथ जोड़ द्वार खड़े मेरी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया करुणामई मैया ममतामई म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे........
download bhajan lyrics (507 downloads)