शाहतलाईया नाम तेरे दे

शाहतलाईया नाम तेरे दे हो रही बाबा जय जय कार ,
दुखियां दा तू बन के सहारा तू है सब दापालनहार
शाहतलाईया नाम तेरे दे

नंगी नंगी पैरी बाबा दर तेरे आये
तेरे रोट चडा दिए,
अब तो दर्शन देदो बाबा आजाओ चढ़ मोरसवार
शाहतलाईया नाम तेरे दे

गोरख नाथ समज नही पाया किधरो बालक आया है.
हर पल शिव दा नो है जपदा किस दा है ये अवतार,
शाहतलाईया नाम तेरे दे

शक्ति तेरी नु मन्दी है दुनिया क्या क्या रंग दिखाए है
तेरिया बाबा तू ही जाने पवन दा करदे तू बेडा पार
शाहतलाईया नाम तेरे दे
download bhajan lyrics (749 downloads)