तुलसी रानी का व्याह है

तुलसी रानी का व्याह है सब बधाई गाओ री,
शाली ग्राम जी को फूलो से सजा कर लाओ जी
तुलसी रानी का व्याह है सब बधाई गाओ री,

कार्तिक मॉस एकादशी शुभ घड़ी आई,
हरी भरी धरती भी मन ही मन हरषाई,
हरी बैठे रानी अब यु न शरमाओ रे न तुम लेहराओ रे
शाली ग्राम जी को फूलो से सजा कर लाओ जी

मंगल कलश लिए सखी द्वारे पे है ढोले,
तुलसी के भी तुमहे नमन है हम सब अब ये बोले
सज के अंगना में सदा दर्श दिखलाओ रे,
शाली ग्राम जी को फूलो से सजा कर लाओ जी
श्रेणी
download bhajan lyrics (798 downloads)