तेरे एहसान का बदला

तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
भूलना भी अगर चाहु भुलाया जा नहीं सकता ,

अगर मुझको ना तुम मिलते मेरा मुश्किल गुजरा था,
कठिन जीवन की राहो में तेरा ही एक सहारा था,
ये जीवन बिन तेरी कृपा गुजरा जा नहीं सकता,
भूलना भी अगर चाहू भुलाया जा नहीं सकता,

बड़ी ऊँची तेरी रहमत बड़ी छोटी ज़ुबा,
मेरी तुझे दाता समझ पाऊं ,
तेरी रहमत को शब्दों में सुनाया जा नहीं सकता,
भूलना भी अगर चाहु भुलाया जा नहीं सकता ,

तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता ,
भूलना भी अगर चाहु भुलाया जा नहीं सकता,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1234 downloads)