सदा श्याम श्यामा पुकारा करेंगे

सदा श्याम श्यामा पुकारा करेंगे
नवल रूप निष् दिन निहारा करेगे,
सदा श्याम श्यामा पुकारा करेंगे

यमुना तट लता कुञ्ज ब्रिज बीतियो में
बिचर कर ये जीवन गुजारा करेंगे
सदा श्याम श्यामा पुकारा करेंगे

मिले गी रसिको को झूठन परसादी
वही जीविका का सहारा करेगे
सदा श्याम श्यामा पुकारा करेंगे

बसेगे करीलो के कांटो में हर दम,
जगत कंतको से किनारा करेगे
सदा श्याम श्यामा पुकारा करेंगे

दृग बिंदु से धाम धोया करेगे,
पलको के से पथ को बुहारा करेगे
सदा श्याम श्यामा पुकारा करेंगे
श्रेणी
download bhajan lyrics (668 downloads)