मुझे हो गया तुमसे प्यार सांवरियां मैं क्या करू

मुझे हो गया तुमसे प्यार सांवरियां मैं क्या करू,
हुई आंखे तुमसे चार सांवरिया मैं क्या करू,
मुझे हो गया तुमसे प्यार सांवरियां मैं क्या करू,

जबसे देखा तुझे कोई और नहीं भाये,
तेरे सिवा कुछ भी मुझे नजर नहीं आये,
हुआ दिल मेरा बेक़रारा,
सांवरिया मैं क्या करू,

अँखियो में तुम हो तुझे दिल में वसा लिया,
तेरे प्यार में हे कान्हा जग सारा भुला दिया,
रहा दिल को नहीं इतवार सांवरिया मैं क्या करू,
मुझे हो गया तुमसे प्यार सांवरियां मैं क्या करू

दुनिय की कोई  परवाह नहीं अब है,
सुख दुःख की कोई अब परवाह नहीं है,
मैं तो हो गई रे बदनाम सांवरिया मैं क्या करू,
मुझे हो गया तुमसे प्यार सांवरियां मैं क्या करू
श्रेणी
download bhajan lyrics (959 downloads)