सांवरे तू बन गया है मेरी जान

जबसे लागी लगन,
हर घडी रहता है मन मगन,
तुझको देखे बिना चैन पाए ना मेरे नयन,
तुझको देखूं तो होंठों पे आती है मुस्कान,
सांवरे तू बन गया है मेरी जान॥

मेरे दिल में एक तेरी ही तस्वीर है,
तू ही ज़िन्दगी है तू ही तक़दीर है,
बिन तेरे कुछ नज़र अब तो आता नहीं,
तेरे बिन कुछ भी मुझको अब भाता नहीं,
श्याम श्याम रटती हैं हर घड़ी मेरी ये जुबां
साँवरे तू बन गया है मेरी जान॥

रूठ जाए जितना चाहे ज़माना सांवरे
तू मगर मुझसे ना रूठ जाना सांवरे
तू साथ है तो बाबा क्या बात है
तनव सिंह को बस तुझपे ही विश्वास है
कपिल लाड़ली करती रहेगी तेरा गुणगान
साँवरे तू बन गया है मेरी जान.....

download bhajan lyrics (621 downloads)