श्याम है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
चर्नो मे तेरे, है ज़िंदगी अपनी
श्याम है तुमसे हर ख़ुशी अपनी...
जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना
फिर चाहे जो भी कहे हमको ज़माना
कोई बनाये बातें चाहे अब जितनी
श्याम है तुमसे हर ख़ुशी अपनी...
तेरे प्यार में बदनाम दूर दूर हो गये
तेरे चर्नो मे श्याम मंजूर हो गये
देखो कहाँ ले जाये, बेखुदी अपनी
श्याम है तुमसे हर ख़ुशी अपनी...
- कुंवर दीपक