हारे का सहारा है तू मेरा रखवाला है तू
सबकी तू सुनता है,मेरि भी सुनो ओ स्याम
दिल मेरा ये कहता है,दिल कि तो सुनो ओ स्याम
तू मेरा मै तेरा
दास हूँ ओ स्याम
दूर ना करो प्रभू
आस है ये स्याम
इक आरजू मेरि तुमसे कन्हैया
नाव भटके है मेरी पार करदो नैया
तेरा ही सहारा है, क्रपा तो करो ओ स्याम
दिल मेरा ये कहता है दिल कि तो सुनो ओ स्याम
तू..........
तुम हो दया मय क्रपा के हो सागर
ओ स्याम रहने वाले छीर सिंधु सागर
तेरे चरण की रज में मिट जाना चाहू स्याम
दिल मेरा.....