श्याम जी तेरा खाटू का दरबार

बाबा जी तेरा खाटू का दरबार भगतो पे जादू कर गया,

जब भी बाबा जी तेरे करते दर्शन
मन हो जाता बहुत ही परसन
श्याम हमे हो गया तुम से प्यार
भगतो पे जादू कर गया,

सब का साथी सब का प्यारा
धाम तेरा हारे का सहारा ,
बाबा जी तूने कर दिया चमत्कार
भगतो पे जादू कर गया,

बाबा जी तूने मौज बना दी सारी
जब से आई शरण तुम्हारी
किया मेरे जीवन में सुधार
भगतो पे जादू कर गया,

पकड़ लियो बाबा हाथ हमारा
हमने चाहिए साथ तुम्हारा,
करे तेरा हरी ॐ परिचार
भगतो पे जादू कर गया,

download bhajan lyrics (701 downloads)