तू ही मेरी जान राधा तू ही मेरी गाइड

जब नजर नही तुम आते मेरे नैन सदा भर जाते,
दिल चाहता है कान्हा करू लू मैं सुसाइड,
तू ही मेरी जान राधा तू ही मेरी गाइड
जीयु गा कैसे अगर तुम हो जाओगी दाईड,

जब खेलन जाओ खेले यमुना तैरे में हस कर
जब दर्शन न हो पाता आ जाती हु घर रो कर
तू ही बैंक अकाउंट तू ही है दिल की मनेजर
विश्वाश न हो देखू नैनो का जला के लेजर,
वंवारी हु तेरे लिए मैं धो धो आई साइड,
तू ही मेरी जान राधा तू ही मेरी गाइड
जीयु गा कैसे अगर तुम हो जाओगी दाईड,

संग की ग्वाल बलाए नित मारे मुझको ताना
चिंता में हो गई दुबली न घाटा मुझको खाना
कैसे बुलुगा राधा मैं बचपन की वो यारी
बुध राम जो शीला बताते तेरी सारी वो लचारी
तारो ने का शीश दोनों हो गया टाइट
तू ही मेरी जान राधा तू ही मेरी गाइड
जीयु गा कैसे अगर तुम हो जाओगी दाईड,
श्रेणी
download bhajan lyrics (636 downloads)