सागर में नैया कृष्णा कन्हैया

सागर में नैया कृष्णा कन्हैया
डूबती नैया के प्रभु टीम हो खिवैया
सागर में नैया............

तेरे शिव मेरा कोई नहीं है
किसको पुकारू कोई तुझसे कोई नहीं है
निर्बल के इस दुनिया में तुम ही सहारे
सागर में नैया............

झूठी है दुनिया झूठा ज़माना
मैं तो हूँ कान्हा तेरा दीवाना
देर करो न सुनलो राधा के प्यारे
सागर में नैया............

कितनो को कान्हा तुम देते सहारा
थक सा गया हूँ मैं भी दुनिया से हारा
देख खड़ा हूँ तेरे दर के किनारे
सागर में नैया............

गलती ललित की पहले ना आया
अपनों का कान्हा मैंने खूब आज़माया
मतलब की इस दुनिया में तुम ही हमारे
सागर में नैया............
श्रेणी
download bhajan lyrics (630 downloads)