बुला लो दर सांवरिया

मुझे नींद आये मन चैन न पाए
मुझे श्याम तेरी याद सताए
बुला लो दर सांवरियां

रात रात भर जागु नींद न आती है
याद मे तेरी श्याम आँख भर आती है
रहा नही जाए श्याम राहा नही जाए
अब क्यों तरसाए मुझे क्यों तडपाये मुझे श्याम तेरी श्याम सताए
बुला लो दर सांवरिया

जान से प्यारा हम को श्याम हमारा है
श्याम बिना इक पल न गुजारा है,
तेरे बिना श्याम मेरा कोई नही
क्यों देर लगाये अब साहा नही जाए
मुझे श्याम तेरी याद सताए
बुला लो दर सांवरिया

सांवरियां अब और साहा नही जाता है
अब तेरे दर्शन बिन राहां नही जाता है,
दर्श दिखाओ मेरे सांवरियां शिव दर्शन चाहे अब रेह नही पाए
मुझे श्याम तेरी यद् सताए
बुला लो दर सांवरिया
download bhajan lyrics (593 downloads)