साई तुम हो पिता तुम ही माता

साई तुम हो पिता तुम ही माता,
तुम ही दाता विधाता हो मेरे,
मेरे हिरदये के मंदिर में बाबा है युगो से तुम्हरे बसेरे,
साई तुम हो पिता तुम ही माता

मेरी हर सास में साई तुम हो मेरे विश्वाश में साई तुम हो,
मेरी उम्मीद तुम से बनी है मेरी हर आस में साई तुम हो,
नाम जप्ती हु मैं जब तुह्मारा दूर होते है मन के मेरे हनेरे,
मेरे हिरदये के मंदिर में बाबा है युगो से तुम्हरे बसेरे,
साई तुम हो पिता तुम ही माता

तुम ने श्रद्धा का रास्ता दिखाया सबर करना तुम्ही ने सिखाया,
एक है सारि दुनिया के मालिक साई तुम्हने ही मुझको बताया,
याद मुझको तुम्हारे वचन है,
दूर है मुझसे पापो के गेरे,
मेरे हिरदये के मंदिर में बाबा है युगो से तुम्हरे बसेरे,
साई तुम हो पिता तुम ही माता
श्रेणी
download bhajan lyrics (894 downloads)