कृपा बरस रही है खाटू के दर पे आजा

कृपा बरस रही है खाटू के दर पे आजा
आशीष मिल रहा है सच्चा है श्याम बबब
किस्मत यहाँ है बनती तू भी तो आ बना जा
कृपा बरस रही है.................

बिन मांगे झोली भरते दर पे जो तेरे आता
पूरी होती है आशा खाली ना कोई जाता
कृपा बरस रही है.................

तेरा है नाम प्यारा मेरे खाटू श्याम बाबा
बिगड़ी तू ही बनता हारे का तू सहारा
कृपा बरस रही है.................

download bhajan lyrics (717 downloads)