बाबा श्याम की चौपाइयाँ

खाटू नरेश अहिलावती नंदन
कर हूं प्रणाम तुम्हें शत शत वंदन
श्याम श्री श्याम मेरे खाटू वाले श्याम

सिमरहू श्याम ध्यान चित्र लाऊं
भाव से आपकी महिमा गाऊं
श्याम श्री श्याम मेरे खाटू वाले श्याम

जानत सब तुम्हारी कहानी
धन्य धन्य हे शीश के दानी
श्याम श्री श्याम मेरे खाटू वाले श्याम

श्री हरि कृपा आप है पायो
नाम श्याम घनश्याम धरायो
श्याम श्री श्याम मेरे खाटू वाले श्याम

तुम्हारी महिमा वेद बखानी
लचक लिखे पाठक की जुबानी
श्याम श्री श्याम मेरे खाटू वाले श्याम

स्वर- निशांत भागवत पाठक (भजन गायक शामली)

download bhajan lyrics (673 downloads)