साँवला सा मुखड़ा घुंघराले बाल हैं

साँवला सा मुखड़ा घुंघराले बाल हैं,
माथे पे मुकुट बाबा लगता कमाल है,
हर बार साँवरे अलग सज जाते हो,
ओय होय साँवरे कमाल कर जाते हो

हर रंग साँवरे तुझ पे है जचता,
देख देख तुझको दिल नहीं भरता,
कैसा जादू श्याम भक्तों पे कर जाते हो,
ओय होय साँवरे कमाल कर जाते हो

दूर से देखें तो पास लग जाते हो,
पास से देखें तो ख़ास लग जाते हो,
ओय होय साँवरे कमाल कर जाते हो

दुनियाँ के सेठ दित्ते सारे मोल तोल के,
खाटू वाले श्याम दिते बस दिल खोल के,
बिना बोले मित्तल का काम करी जाते हो,
ओय होय साँवरे कमाल कर जाते हो
download bhajan lyrics (534 downloads)