बाबा मेरी नैया को

बाबा मेरी नैया को तुम पार लगा देना
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना

तूने दीं दुखी सब को मेरे बाबा तारा है
मुझ दीं दुखी को भी बाबा लगा देना
बाबा मेरी नैया को तुम पार लगा देना

बाबा दर दे तेरे कोई खाली नही जाता है,
मेरी झोली खाली है मेरी झोली भर देना
बाबा मेरी नैया को तुम पार लगा देना

कोई केहता पौनाहारी कोई केहता दुधाधारी
बाबा की चमत्कारी मुझे पार लगा देना
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना
download bhajan lyrics (550 downloads)