बिहारी जी मैं बन गयी तुम्हारी

बन गयी बन गयी बन गयी,
बिहारी जी मैं बन गयी तुम्हारी ।

मैं तो तेरे मुख की मुरलिया ।
तुम हो तान हमारी ॥

मैं तो तेरे माथे की बिंदिया ।
तुम हो चमक हमारी ॥

मैं तो तेरे आँखों की पुतली ।
तुम काजल की कारी ॥

मैं तो तेरे पाँव की पायल ।
तुम झंकार हमारी ॥

मैं तो तेरे दिल की धड़कन ।
तुम हो जान हमारी ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1753 downloads)