मोपे जादू कर गई री बांके नैना

मोपे जादू कर गई री बांके नैना है दो नैना कारे कारे,
बांके नैना जादू वारे मोपे जादू कर गई री

देखि एक झलक जो उसकी सुध बुध सब बिसराई
नैन कटीले बांकी अदा सखी उसके मन को भाई
दिल घ्याल कर गए री बांके नैना है दो नैना कारे कारे,
बांके नैना जादू वारे मोपे जादू कर गई री

भूख प्यास सब मर गई मेरी मोहे कशु न भावे
करवट बदलू रात रात भर  इक पल चैन न आवे
ऐसी दिल में बस गई री
बांके नैना है दो नैना कारे कारे,
बांके नैना जादू वारे मोपे जादू कर गई री

जाने कैसी प्रीत लगी उन नैनं पे दिल हारी
बस गए मेरे रोम रोम वो छलियाँ बांके बिहारी
बांके नैना कर गए री
बांके नैना है दो नैना कारे कारे,
बांके नैना जादू वारे मोपे जादू कर गई री
श्रेणी
download bhajan lyrics (528 downloads)