नही राधा खोट हमारे में

जब प्यार किया तो डरना क्या
मत ख्याल करे इस वारे में
नही राधा खोट हमारे में,

मैं तेरा प्यारा कान्हा रे राधा हो गया तेरा दीवाना रे
तेरे प्यारे बोल राधा रानी मेरा दिल आ गया तुम्हारे पे नही राधा खोट हमारे में

मैंने भी अपनी मानी रे तुझे फिर क्या है परेशानी रे,
सारे दुनिया ने तो मानी रे मेरा जी आ गया तुम्हारे पे
नही राधा खोट हमारे में,

कहे सखी सहेली खता रे मेरा जी हो जावे खता रे
बोले सब तेरे बारे में चर्चा हर घर ग्लिहारे में
नही राधा खोट हमारे में,

बिना तेरे नींद नही आवे तब ना आवे दिल डर जावे,
तेरा मेरा प्यार अनोखा है मेरे बस ये प्राण तुम्हरे है
नही राधा खोट हमारे में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (570 downloads)