मेरे बाबा शरण मैं आप की

मेरे बाबा शरण मैं आप की मुझपर दया करना,
तेरी रेहमत सदा मिलती रहे मुझ पर किरपा करना,

मेरी औकात ना थी की तेरे दरबार मैं आउ,
दिया तुमने मुझे इतना मैं कैसे भूल ये जाऊ,
कभी मुझसे हुई हो भूल बाबा मुझे शमा करना,
तेरी रेहमत सदा मिलती रहे मुझ पर किरपा करना,
मेरे बाबा शरण मैं आप की मुझपर दया करना

तुम्ही हो आसरा मेरा तू ही मेरा सहारा है,
मुझे दुनिया से क्या मतलब मेरा बस श्याम प्यारा है,
मुझे अपनी शरण से श्याम प्यारे दूर मत करना,
तेरी रेहमत सदा मिलती रहे मुझ पर किरपा करना,
मेरे बाबा शरण मैं आप की मुझपर दया करना

तमना बस यही है की तेरे गुण गान मैं गाउ,
कहे नीलम तेरी भगति में सब कुछ भूल मैं जाऊ,
तेरे मोनू के सिर पर हाथ अपना तुम सदा रखना,
तेरी रेहमत सदा मिलती रहे मुझ पर किरपा करना,
मेरे बाबा शरण मैं आप की मुझपर दया करना
श्रेणी
download bhajan lyrics (887 downloads)