बाबाजी बड़े पोस्ट की दिलवा दो मुझे नौकरी

बाबाजी बड़े पोस्ट की दिलवा दो मुझे नौकरी,
सरकारी दास बना दो, लहरा दो अपनी मोरछड़ी,
बाबाजी बड़े पोस्ट की दिलवा दो मुझे नौकरी,

नहीं है करनी है मुझे कोई छोटी मोटी,
थोड़ी सी तनख्वाह में अपनी चले ना दाल रोटी,
यही बात है पहली तुमसे, यही शर्त है आखिरी,
बाबाजी बड़े पोस्ट की दिलवा दो मुझे नौकरी,

कोठी कार अपनी भी बाबा, तीन चार हो जाए,
मेरी तरफ जो ये तेरी नजर, जो एक बार हो जाए,
बीबी बालक संग में बाबा, करूँगा तेरी नौकरी,
बाबाजी बड़े पोस्ट की दिलवा दो मुझे नौकरी,

चमत्कार खाटू वाले तू, एक बार दिखला दे,
बिना सिफ़ारिश, बिना घूँस के जॉब मेरी लगवा दे,
तेरे नाम का लड्डू बाँटू, भर भर टोकरी,
बाबाजी बड़े पोस्ट की दिलवा दो मुझे नौकरी,
download bhajan lyrics (533 downloads)