मैं हु तेरा बेटा माँ तू है मेरी माता

मैं हु तेरा बेटा माँ तू है मेरी माता
न टूटे कभी तेरा मेरा ये नाता
मैं हु तेरा बेटा माँ तू है मेरी माता

तेरे पास है माँ जमाने का लेखा बदल ती है तू ही माँ हाथो की रेखा
तेरे फैसले को ही माने विध्याता
मैं हु तेरा बेटा माँ तू है मेरी माता

तेवर बदल गई मतलब की दुनिया
नही साथ देती ये जीवन की घडिया
याहा अब न कोई रिश्ता निभाता
मैं हु तेरा बेटा माँ तू है मेरी माता

दुःख मेरा जाने क्या दुनिया दीवानी
इसी से सुनाई माँ तुझको कहानी
तुझे न सुनाता तो किस को सुनाता
मैं हु तेरा बेटा माँ तू है मेरी माता
download bhajan lyrics (546 downloads)