भजन
Devotional Songs
कृष्ण भजन
शिव भजन
हनुमान भजन
साईं भजन
जैन भजन
दुर्गा भजन
गणेश भजन
राम भजन
गुरुदेव भजन
विविध भजन
विष्णु भजन
बाबा बालक नाथ भजन
देश भक्ति भजन
खाटू श्याम भजन
रानी सती दादी भजन
बावा लाल दयाल भजन
शनि देव भजन
और...
आज का भजन
लोकप्रिय भजन
योगदान
भजन जोड़ें
आज का भजन चुनें
साँवरे घनश्याम तुम तो प्रेम के अवतार हो
saanvare ghanashyaam tum to prem ke avataar ho
संवारे घनश्याम तुम तो
प्रेम का अवतार हो
फस रहा हू संकटों में
तुम ही खेवन हार हो
संवारे लाडले तुम तो
संवारे घनश्याम तुम तो
प्रेम का अवतार हो
चल रही आँधी भयानक
भावर में नैया फासी
थाम लो पतवार गिरधर
तब ही बेड़ा पार हो
फस रहा हू संकाटो में
तुम ही खेवन हार हो
संवारे घनश्याम तुम तो
प्रेम का अवतार हो
आप का दर्शन हमे
इस छवि से बाराम बार हो
हाथ मुरली मुकुट सिर पेर
और गले में हार हो
फस रहा हू संकाटो में
तुम ही खेवन हार हो
सांवरे घनश्याम गिरधर
तुम तो प्रेम का अवतार हो
नंगे पग ताज के गरूँ को
दौड़ने वेल प्रभु
देखना निष्फल ना
मेरे आंशुओ की धार हो
फस रहा हू संकाटो में
तुम ही खेवन हार हो
हे सांवरे लाडले
सांवरे घनश्याम तुम तो
प्रेम का आधार हो
सांवरे घनश्याम तुम तो
प्रेम का अवतार हो
स्वर
रवी नंदन शास्त्री जी
श्रेणी
कृष्ण भजन
download bhajan lyrics
(1150 downloads)
मिलते-जुलते भजन...
मैनु देयो दर्शन भगवान
मदन मोहन तेरी शरण में आ गए
छोड़ना जग पड़ेगा तुझे हर हाल में
हे गोविन्द हे गोपाल हे दयाल लाल
मेरे दिल में राधा तू ही रहती है
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया
जब से बिहारी जी से नज़र लड़ी है
भजन दिन रात करू
बाँध पाओ मैं घुंगरू मैं छम छम नाचू गी
होके लीले पर सवार
कब रिझोगी प्यारी श्यामा,
मुरली वाले ओ बंसी वाले बंसी बजादे
जय श्री राधा प्रेम अगाधा
तू की जाने सावरिया की दुखड़े हुन्दे ने
किवे चुप करावा
दुःख हरो द्वारिका नाथ सरन मैं तेरी