नजर से नजर यु न श्याम चुराओ

नजर से नजर यु न श्याम चुराओ,
नजर से नजर को जरा तुम मिलाओ,
नजर से नजर यु न श्याम चुराओ,

निगाहो से अश्को का बादल बरसता,
मगर मीन सा मन फिर भी तरस ता,
है प्यासा ये मन प्यास इसकी भुजाओ,
नजर से नजर यु न श्याम चुराओ,

जुदाई में इतना तेरी जल चुकी हु,
मैं दिखती हु केवल मगर मिट चुकी हु,
जो पहले मिटा हो उसे न मिटाओ,
नजर से नजर यु न श्याम चुराओ,

दिखाऊ तो किस को जखम मैं दिखाऊ,
बताऊ तो किसको मैं दर्द बताऊ,
नहीं कोई मेरा तू ही श्याम आउ,
नजर से नजर यु न श्याम चुराओ,

श्रेणी
download bhajan lyrics (797 downloads)