मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये

मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये  
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये किरपा बरसाये

बाबा बालक नाथ की गाथा जो भी भक्त है दिल से गाये,
बिलकुल न बाबा देर लगाते पल में उसके कष्ट मिटाए
मुहु मांगा वर बाबा देते जीवन खुशियों से भर जाए
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये  

जिस ने बाबा का नाम लिया है पल में उसका काम हुआ है,
कभी भी उसकी नैया न टूटी बाबा ने उसको थाम लिया है
आये विपदा तो मत गबराना बाबा विपदा से सब को बचाए
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये  

जग में बाबा तेरा बोल है बाला
सारे जग को तूने सम्बाला सुबह शाम मैं जपु तेरी माला
नतमस्तक हो चरणों में तेरी जय जय कार लगाये,
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये  
download bhajan lyrics (511 downloads)