तेरा भी है सहारा

तेरा भी है सहारा मेरा भी है सहारा,
हम सब का है सहारा ये श्याम खाटू वाला,
ये श्याम खाटूवाला.....

ठुकराए तो जहाँ के तक़दीर के हैं मारे,
आ जाओ श्रद्धा लेके श्याम जी के द्वारे,
ये देव है निराला ये श्याम खाटूवाला,
तेरा भी है सहारा मेरा भी है सहारा,
हम सब का है सहारा ये श्याम खाटू वाला,
ये श्याम खाटूवाला......

अनगिनत नाम है इसके मन में कोई बसा लो,
है भाव का ये भूखा किसी नाम से बुला लो,
गिरधर कहो गोपाला ये श्याम खाटूवाला,
तेरा भी है सहारा मेरा भी है सहारा,
हम सब का है सहारा ये श्याम खाटू वाला,
ये श्याम खाटूवाला......

बलजीत जब से इनके दर के किए हैं फेरे,
लगता है जैसे बाबा हरपल है साथ मेरे,
जीवन का है उजाला ये श्याम खाटूवाला,
तेरा भी है सहारा मेरा भी है सहारा,
हम सब का है सहारा ये श्याम खाटू वाला,
ये श्याम खाटूवाला........
download bhajan lyrics (536 downloads)