नैन लड़ गए श्याम से और उन्हें फिकर नही है
भगतो में गिर कर बैठे और हमारा जीकर नही है
इस प्यारे की शिकायत कहा मैं करने जाऊ
ये मूरत भी चुप रेहती इस से क्या मैं बतलाऊ
मैं बोलता थक जाता हु पर इन्हें असर नही है
नैन लड़ गए श्याम से और उन्हें फिकर नही है
कई बार ऐसा लगदा जैसे चोरी चोरी देखता
जिसे ये हकीकत समजो श्याम पर्दा कर लेता
चैन ले बैठे हमारा और उन्हें खबर नही है
नैन लड़ गए श्याम से और उन्हें फिकर नही है
सता लो कितना प्यारे सम्भाले न तुम को ही होगा
करिश्मा मीनू कहे सब सुनता तू होगा
जान जाने में कन्हिया अब कोई कसर नही है
नैन लड़ गए श्याम से और उन्हें फिकर नही है