तू काहे डोले बावरे तुझे साईं करेगा पार

तू काहे डोले बावरे तुझे साईं करेगा पार
जिसको तूने थामलिया वो देगा आधार
तू काहे डोले बावरे तुझे साईं करेगा पार

मेहरबान साई मेहरबान साई मेरा मेहरबान
सारे जगत को दे दान साईं मेरा मेहरबान
तू काहे डोले बावरे तुझे साईं करेगा पार

सबका मालिक एक है दीन धरम का सार
घट घट में है साईया जाने ना संसार
तू काहे डोले बावरे तुझे साई करेगा पार

श्रेणी
download bhajan lyrics (587 downloads)