ज्योत से ज्योत जगाते चलो

ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
मैया का जैकारा लगाते चलो,
राह में आए जो भक्त सभी,
मैया का जैकारा लगाते चलो......


तेरा द्वारा जग से नयारा,
मन को लगे अति प्यारा ...-2
जो कोई मांगे तुझसे शरण माँ
उसको मिला है सहारा...-2
धर्म ध्वजा फैराते चलो,
मैया का जैकारा लगाते चलो
ज्योत से ज्योत जगाते चलो
मैया का जैकारा लगाते चलो......


दर जो आए दर्शन पाए
महारानी को ध्याये....-2
निज चरणों में जो ध्यान लगाए
मनवांछित फल पाए...-2
शेरोवाली माँ के गुण गाते चलो,
मैया का जैकारा लगाते चलो
ज्योत से ज्योत जगाते चलो
मैया का जैकारा लगाते चलो
मैया का जैकारा लगाते चलो......
download bhajan lyrics (552 downloads)