खाटू वाले मेरा एक काम कर दे

खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटू वाले मेरा एक काम कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा मेरा नाम कर दे,
खाटू वाले मेरा एक काम कर दे।।

बाबा तेरी मोरछड़ी कमाल करती,
भक्तों के सारे संकट हरती,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले,
बाबा तेरी मोरछड़ी कमाल करती,
भक्तों के सारे संकट हरती,
बस मेरा इतना सा काम कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा मेरा नाम कर दे,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले।

बॉडी गार्ड घूमें आगे पीछे पाँच सात,
मंत्री सल्यूट मारे मन्ने दिन रात,
मेरी पहचान सरे आम कर दे,
मेरी पहचान सरे आम कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा मेरा नाम कर दे,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले।

भजनों को बाबा तेरे मैं भी गाऊँगा,
भक्तों के संग मिल खाटू जाऊँगा,
मुझको तो तू अब मालामाल कर दे,
मुझको तो तू अब मालामाल कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा मेरा नाम कर दे,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले।
खाटू वाले मेरा एक काम कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा मेरा नाम कर दे,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले.....

download bhajan lyrics (515 downloads)