ये घोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के

ये घोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,
आई माँ ओढ़ के......-2

गणपति आए संग म्ह भोले भी आए,
गोरा भी आ गई कैलाश अपना छोड़ के,
ये घोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,
आई माँ ओढ़ के.......

मोहन आए संग म्ह दाऊ भी आए,
राधा भी आ गई वो बरसाने को छोड़ के,
ये घोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,
आई माँ ओढ़ के.......

राम भी आए संग म्ह लक्ष्मण भी आए,
सीता भी आ गई वा कुटियाँ को छोड़ के,
ये घोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,
आई माँ ओढ़ के.......

भैरो भी आया संग म्ह लागुर भी आया,
शेर भी आ गया वो पहाड़ो को छोड़ के,
ये घोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,
आई माँ ओढ़ के.......

आए है नौराते हम ज्योत जगाएगे,
माता के भेट गाए दोनों हाथ जोड़ के,
ये घोटेदार चुनरी आई माँ ओढ़ के,
आई माँ ओढ़ के......
download bhajan lyrics (505 downloads)