भजन
Devotional Songs
कृष्ण भजन
शिव भजन
हनुमान भजन
साईं भजन
जैन भजन
दुर्गा भजन
गणेश भजन
राम भजन
गुरुदेव भजन
विविध भजन
विष्णु भजन
बाबा बालक नाथ भजन
देश भक्ति भजन
खाटू श्याम भजन
रानी सती दादी भजन
बावा लाल दयाल भजन
शनि देव भजन
और...
आज का भजन
लोकप्रिय भजन
योगदान
भजन जोड़ें
आज का भजन चुनें
दिल पर तेरी कन्हैया तस्वीर बना ली है
dil par teri kanhaiya tasveer bana li hai
दिल पर तेरी कन्हैया,
तस्वीर बना ली है,
गुलशन है ये तुम्हारा,
इसका तू ही माली है।।
मालिक मकान तू है,
मेरा जहान तू है,
कह कर मैं क्या पुकारुँ,
प्राणों का प्राण तू है,
तू ही मेरा दशहरा,
और तू ही दिवाली है,
तस्वीर बना ली है॥
धड़कन ही बोलती है,
अंतश टटोलती है,
भावों की बात अपनें,
भावों से तोलती है,
कहता नहीं जुबां से,
ऐसा ये सवाली है,
तस्वीर बना ली है॥
तुझे श्याम सब पता है,
जग से क्या वास्ता है,
संसार के रचैया,
सेवक की क्या खता है,
'शिव श्याम बहादुर' ने,
हस्ती ही मिटाली है,
तस्वीर बना ली है॥
दिल पर तेरी कन्हैया,
तस्वीर बना ली है,
गुलशन है ये तुम्हारा,
इसका तू ही माली है।।
श्रेणी
कृष्ण भजन
download bhajan lyrics
(748 downloads)
मिलते-जुलते भजन...
कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए
ये जो मेहका मेहका सरूर है
तेरे दर को मै छोड़ कहा जाऊं ना दूजा कोई
क्या से क्या हो गए देखते देखते
आये शरण हम नंदलाला
रंगा दी बहार होली आयी है | होली भजन
मनमोहना मधुसूदना श्री बांके बिहारी लला
कान्हा मोरी गलियों आया न करो
म्हारे होली खेलन
क से कन्हैया
बरसाने में धूम मची भारी
क्यों रूठ गई बृषभानु लल्ली
ओ कन्हैया कोई मुरली की तान सुना दे
माँ आती होगी
मैं बरसाने जाना ऐ मैनूं चढ़ गया राधा रंग
सईयों नी मेरे श्याम दा एह प्यार अनोखा है