भजन
Devotional Songs
कृष्ण भजन
शिव भजन
हनुमान भजन
साईं भजन
जैन भजन
दुर्गा भजन
गणेश भजन
राम भजन
गुरुदेव भजन
विविध भजन
विष्णु भजन
बाबा बालक नाथ भजन
देश भक्ति भजन
खाटू श्याम भजन
रानी सती दादी भजन
बावा लाल दयाल भजन
शनि देव भजन
और...
आज का भजन
लोकप्रिय भजन
योगदान
भजन जोड़ें
आज का भजन चुनें
दिल पर तेरी कन्हैया तस्वीर बना ली है
dil par teri kanhaiya tasveer bana li hai
दिल पर तेरी कन्हैया,
तस्वीर बना ली है,
गुलशन है ये तुम्हारा,
इसका तू ही माली है।।
मालिक मकान तू है,
मेरा जहान तू है,
कह कर मैं क्या पुकारुँ,
प्राणों का प्राण तू है,
तू ही मेरा दशहरा,
और तू ही दिवाली है,
तस्वीर बना ली है॥
धड़कन ही बोलती है,
अंतश टटोलती है,
भावों की बात अपनें,
भावों से तोलती है,
कहता नहीं जुबां से,
ऐसा ये सवाली है,
तस्वीर बना ली है॥
तुझे श्याम सब पता है,
जग से क्या वास्ता है,
संसार के रचैया,
सेवक की क्या खता है,
'शिव श्याम बहादुर' ने,
हस्ती ही मिटाली है,
तस्वीर बना ली है॥
दिल पर तेरी कन्हैया,
तस्वीर बना ली है,
गुलशन है ये तुम्हारा,
इसका तू ही माली है।।
श्रेणी
कृष्ण भजन
download bhajan lyrics
(682 downloads)
मिलते-जुलते भजन...
कन्हैया मत कर जोरा जोरी
तुम मीरा बनो तो तुम सबरी बनो तो
क्यूँ भटके मन बावरे क्यूँ तू रोता है
मेरी राधा रानी सरकार तेरे नाल लव यू आ
मेरे श्याम वसे हो मेरे मन
हे गोवर्धन महाराज
प्रेम नदिया की सदा उल्टी बहे धार
तो सच का हाल क्या होगा
दिल कडया पता वी ना लगया
मतवाला मतवाला हरी नाम
जोगन बन जाएगी श्याम तेरी राधा
ओ सांवरे पलना झुलवाऊंगा
आधी रात को जन्म भयो है
मेरी राखो लाज गिरधारी रे
सँवारे तेरे रंग में मैं रंग जाउंगी
इन भक्तो ने भगवान लूट लियो रे