दानी बडा है बाबा श्याम

दानी बडा है बाबा श्याम,
पूरें करे ये भगतों के काम,
देख लो माँग के श्याम से,
तेरा बिगड़ा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा जीवन भी खुशियों से भर जायेगा.....

कलयुग का देव है ये शीश का दानी,
देखी दातारि हुई दुनिया दिवानी,
ओ राजा बनाये पल भर मे भिखारी को,
करदे निहाल श्याम अपने पुजारी को,
देख लो माँग के श्याम से,
तेरा बिगड़ा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा जीवन भी खुशियों से भर जायेगा.....

लख-दातारी कहे इसको जमाना,
काम है इसका किश्मत जगाना,
ओ बाबा के दर पे जिसने फेरी लगाई है,
हाथों ही हाथ उसकी हुई सुनवाई है,
देख लो माँग के श्याम से,
तेरा बिगड़ा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा जीवन भी खुशियों से भर जायेगा.....

भोला भाला है दिल इसका बड़ा है,
देखे कभी ना कोन लेने खड़ा है,
ओ जिसना भी माँगा झोली उसकी भर डाली,
दर से लोटाया नहीं किसी को भी खाली,
देख लो माँग के श्याम से,
तेरा बिगड़ा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा जीवन भी खुशियों से भर जायेगा.....
download bhajan lyrics (401 downloads)