थोड़ी जगह देदो मुझे अपनी मंदिर में

थोड़ी जगह देदो मुझे अपनी मंदिर में श्याम प्रभु,
कट जाएगा जीवन मेरा बस ले कर के तेरा नाम प्रभु,
तेरे नाम ये जीवन जी जो वो तेरा नाम ही लेकर मर जावा,
श्याम ओ मेरे श्याम श्याम ओ बाबा श्याम,

आई हु दर तेरे आस लगाए तेरे सिवा नहीं कोई हमारा,
किस्मत की मारी मैं विचारी हारी जहान से देदो सहारा,
कभी टूट न जाए सपना प्रभु कभी साथ न छूटे अपना प्रभु,
श्याम ओ मेरे श्याम श्याम ओ बाबा श्याम,

सुना जो तेरी पाई है रेहमत कहती है उनकी पल भर में किस्मत,
आगे है तेरे फीके पड़ जाते धन दौलत और ये शौरत,
प्रभु शान में तेरी क्यों मैं प्रभु तेरे बिन सुना ये जहान प्रभु,
श्याम ओ मेरे श्याम श्याम ओ बाबा श्याम,

download bhajan lyrics (923 downloads)