मेरी माँ दरवाजा ख़ोल

मेरी माँ दरवाजा ख़ोल, तेरे माँ लाडले आऐ हैं ll
माँ तेरे, खज़ाने से* ll  
कुछ मांगने आऐ हैं,,,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल, तेरे माँ लाडले आऐ हैं ll

कहदो माँ भैरों बाबा से, हमको वो ना रोके ll
*सिंह वाहिनी शेर से कहदो, भक्तों को ना टोके ll
नौकर बन माँ, तेरा आंगना* ll
बुहारने आऐ हैं,,,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

आज ना जाएंगे मईया, हम तेरे दर से ख़ाली ll
*तूँ मईया तो हम भी तेरे, लाल हैं शेरोंवाली ll
तेरे लाल माँ, तेरी ममता* ll
पाने आऐ हैं,,,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

तेरे होते हुए ओ मईया, और किधर क्यों जाऐं ll
*माँ के सिवा ना बेटों पे, कोई ममता बरसाए ll
आज सवाली, दर्शन तेरे* ll
पाने आऐ हैं,,,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

द्वार दया का ख़ोलो अब तो, हे अम्बे महाँरानी ll
*आंचल की छाया दे कर, कल्याण करो कल्याणी ll
हम आरती, माँ तेरी* ll
उतारने आऐ हैं,,,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (431 downloads)