होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली

होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग भगतो की टोली,
संतों की टोली सब भक्तों की टोली,
भर भर मारे पिचकारी जी सब संतो की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली.....

भर भर झोली रंग लुटाए,
हारा वाले तो बल्ल-बल्ल जाए,
भगती दा रंग लूट आए रे,सब संतो की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली....

तक तक मारे रंग पिचकारी,
भीग गई रे आज संगत सारी,
भर भर मारे पिचकारी जी सब संतो की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली....

भगत तेरे सब नाचे गाए,
होली अपने प्रभु संग मनाए,
ऐसा छाया है आज रंग जी सब संतो की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग भगतो की टोली....
download bhajan lyrics (399 downloads)