आये नवराते मैया जी

जय जय माँ मेरी शेरो वाली माँ जय जय माँ मेरी शेरोवाली माँ.....

आये नवराते मैया री तेरे आये नवराते मां,
घर घर ख़ुशी मनावै, घर घर ख़ुशी मनावै, तेरे होण लगे जगराते,
आये नवराते मैया री तेरे आये नवराते मां....

हे री लाल रंग लहरावै कोई नाचे सौ कोई गावै,
बड़ा रंग भगत बरसाते आये नवराते मैया री तेरे आये नवराते माँ....

कोई बरती सै नौ दिन का कोई कस्ट उठावै तन का,
तेरी चुनरी छत्र चढ़ाते आये नवराते मैया री तेरे आये नवराते माँ....

तेरी ज्योत जगै घर घर मैं ना कोई काम कसर मैं,
सब ज्ञान हवन करवाते आये नवराते मैया री तेरे आये नवराते माँ.....

करे कीर्तन महेन्द्र भट्टी सब सगंत हो री कटठी,
तेरी मिलकै लगाते आये नवराते मैया री तेरे आये नवराते माँ.....
download bhajan lyrics (385 downloads)