मेरा भाग्य बदल जाए

ऐसी कृपा कर देना ओ मैया,
मेरा भाग्य बदल जाए,
ऐसी कृपा कर देना ओ मैया,
मेरा भाग्य बदल जाए,
घर खुशियां भर देना ओ मैया,
मेरा भाग्य बदल जाये,
ऐसी कृपा कर देना ओ मैया,
मेरा भाग्य बदल जाए.....

मेरे पति को देना नौकरिया,
दया की रखना उनपे नजरिया,
मेरे पति को देना नौकरिया,
दया की रखना उनपे नजरिया,
आस पूरी कर देना ओ मैया मेरा,
भाग्य बदल जाए,
ऐसी कृपा कर देना ओ मैया,
मेरा भाग्य बदल जाए.....

मेरे बच्चों में ज्ञान तू भरना,
संस्कार से पूरण करना,
मेरे बच्चों में ज्ञान तू भरना,
संस्कार से पूरण करना,
जन्म सफल कर देना ओ मैया मेरा,
भाग्य बदल जाए,
ऐसी कृपा कर देना ओ मैया,
मेरा भाग्य बदल जाए.....

सास ससुर का हाथ रहे सर,
दुआ से उनकी भरा रहे घर,
सास ससुर का हाथ रहे सर,
दुआ से उनकी भरा रहे घर,
रोग दोष हर लेना ओ मैया,
भाग्य बदल जाये,
ऐसी कृपा कर देना ओ मैया,
मेरा भाग्य बदल जाए.....

रहूं सुहागिन मैं जीवन भर,
सूना ना हो मन का मंदिर,
रहूं सुहागिन मैं जीवन भर,
सूना ना हो मन का मंदिर,
इतनी अरज सुन लेना ओ मैया,
भाग्य बदल जाये,
ऐसी कृपा कर देना ओ मैया,
मेरा भाग्य बदल जाए.....

ऐसी शक्ति तुमसे पाऊं,
सबकी भलाई करती जाऊं,
ऐसी शक्ति तुमसे पाऊं,
सबकी भलाई करती जाऊं,
प्रीत ह्रदय भर देना ओ मैया,
भाग्य बदल जाये,
ऐसी कृपा कर देना ओ मैया,
मेरा भाग्य बदल जाए.....
download bhajan lyrics (413 downloads)