साई तेरे नाम के दीवाने हो गए

मस्ती में रंगे मस्ताने हो गए, मस्ती में रंगे मस्ताने हो गए,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गए बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गए…….

तेरे बिना दिल कहीं लगता नहीं, मन का चिराग मेरा जलता नहीं,
सारी दुनिया से बेगाने हो गए, सारी दुनिया से बेगाने हो गए,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गए, बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गए ……

तेरे बिना मुझे कुछ भाता नहीं, मन को सुकून मेरे आता नहीं,
लबों पे तेरे ही तराने हो गए, लबों पे तेरे ही तराने हो गए,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गए, बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गए ……..

हम सब भक्त तेरे बच्चे हैं साई, अकाल के थोड़े थोड़े कच्चे हैं साई,
पूरे ये मन के अफ़साने हो गए,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गए, बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गए……
श्रेणी
download bhajan lyrics (512 downloads)