म्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई ना

इस खाटू वाले की कृपा का तोड़ कोई ना,
म्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई ना,
कोई ना भई कोई ना बाबा जैसा कोई ना....

यो भोला भाला मुखड़ा और संग में सजे मुरलिया,
थोड़ नूण राई वारो कहीं लग ना जाए नजरिया,
जिस पे कृपा कर दे उसने कोड कोई ना,
म्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई ना,
कोई ना भई कोई ना बाबा जैसा कोई ना....

तीखे तीखे से नैना ये नैन बड़े मतवारे,
जादू सा कोई चलाते ये हैं बड़े जादूगर,
जो डूब इनमें फिर चलता ज़ोर कोई ना,
म्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई ना,
कोई ना भई कोई ना बाबा जैसा कोई ना....

जो खाटू में आ जाता वो फिर कहीं ना जाता,
जो खाली हाथों आता वो खाली हाथ ना जाता,
इसके होते फिर किसी की लोड कोई ना,
म्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई ना,
कोई ना भई कोई ना बाबा जैसा कोई ना.....
download bhajan lyrics (397 downloads)