जय बोलो जय बोलो साईं नाथ की

जय बोलो जय बोलो साईं नाथ की,
मेरे बाबा की आई है पालकी,
साईं चरणों में लो हमें दर्शन दो,
हम हजारी लगाये दिन रात की,
जय बोलो जय बोलो साईं नाथ की.......

साईं को जो दिल से पुकारे बाबा उनके काज सवारे,
तेरी महिमा आपर हम आये तेरे दरबार हम आरती करे साईं आपकी,
जय बोलो जय बोलो साईं नाथ की......

साईं के जो दर्शन करते बाबा उनके संकट हरते,
साईं मेहर करो मेरे कष्ट हरो महिमा गता रहू साईं आप की,
जय बोलो जय बोलो साईं नाथ की......

साईं की जो करते भगती बाबा उनको देते शक्ति,
साईं भक्ति दो हमें शक्ति दो हम विनती करे साईं आप की,
जय बोलो जय बोलो साईं नाथ की.....

साईं की जो शिर्डी आते बिन मांगे वो सब कुछ पाते,
साईं आप है महान जाने सारा ये जहाँ साईं उठाते रहे पालकी,
जय बोलो जय बोलो साईं नाथ की....
श्रेणी
download bhajan lyrics (965 downloads)